
रिपोर्ट– ज्योति यादव
Big Blow To Aam Aadmi Party : डोईवाला विधानसभा में इलेक्शन तक कुछ ना कुछ राजनीतिक घटनाएं सामने आती रहेंगी, भाजपा और कांग्रेस मे आए दिन पार्टी बदलने कि गतिविधि सामने आती रहती है लेकिन आज एक और बड़ी घटना ने राजनीति का तख्ता पलट कर रख दिया, आम आदमी पार्टी को उन्हीं के जिला अध्यक्ष रिंकू ठाकुर समेत ,अन्य युवा समर्थकों द्वारा सामूहिक रुप से आप छोड़ यूकेडी ज्वाइन करने पर लगा बड़ा झटका।
Big Blow To Aam Aadmi Party : उत्तराखंड क्रांति दल को अपना सामूहिक रूप से समर्थन
आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रिंकू राठौर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों को गलत ठहराते हुए आम आदमी पार्टी को छोड़ उत्तराखंड क्रांति दल को अपना सामूहिक रूप से समर्थन दिया।
रिंकू ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी में कोई भी कुमाऊनी या गढ़वाली प्रत्याशी नहीं दिया गया पार्टी के इस गलत फैसले से रिंकू ठाकुर ने नाराजगी जताई व अपने पद से इस्तीफा देकर यूकेडी को समर्थन दिया उनके साथ अन्य युवाओं ने आप छोड़ यूकेडी को समर्थन दिया।
Big Blow To Aam Aadmi Party : प्रत्याशी केवल अपना स्वार्थ मात्र के लिए प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशी केवल अपना स्वार्थ मात्र के लिए प्रत्याशी चिन्हित किए गए उनका जनता के विकास और समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
रिंकू ठाकुर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी टिकट बेच दिए गए हैं जिसके चलते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने भी आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया। अब यह लोग यूकेडी के साथ मिलकर काम करेंगे और विजय बनाने की भरपूर कोशिश करेगे।
Big Blow To Aam Aadmi Party : युवाओं के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को नई ऊर्जा
यूकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि युवाओं के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को नई ऊर्जा, ताकत व काम करने में उत्सुकता मिलेगी, सैकड़ों युवाओं के उत्तराखंड क्रांति दल में जुड़ने से जिससे पार्टी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि रिंकू राठौर स्पोर्ट्समैन ही रहे और राज्य में कोई खेल नीति ना होने के कारण कितने स्पोर्ट्स में सक्षम बच्चे आगे बढ़ने से वंचित रह जाते हैं। युवाओं की एक बहुत बड़ी समस्या रोजगार भी है उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा सभी युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार के सुनहरे अवसर दिए जाएंगे। युवा देश का भविष्य है युवा के बल पर कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाते हैं।
Big Blow To Aam Aadmi Party : पूर्व आप जिलाध्यक्ष और उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए
पूर्व आप जिलाध्यक्ष रिंकू सिंह राठौड़ के साथ, सुखविंदर सिंह सैनी, यशपाल सैनी, आशीष शर्मा, कुलदीप प्रजापति, शिवानी रतूड़ी, प्रकाश रतूड़ी समेत सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया और उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए।