Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 30 लाख की स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Dehradun – The news is coming from Dehradun Police Headquarters where Dehradun Police has got a big success recently. According to the information, Dehradun Police has unearthed a gang smuggling smack from a truck. Along with this, the police have arrested two accused of the gang and sent them to jail. It is worth noting that the police have recovered smack of about ₹ 30 lakh from both the accused. Which both the accused were bringing from Kichha and Bareilly to sell them to Dehradun. In fact, according to the information received from the police, accused Zahid Hasan has bought the truck only because he can smuggle smack from it to different states. In which the Sahaspur police has got great success on the information of the informer late at night. At the same time, the SSP has also announced a cash reward of Rs 15,000 to the police team. Let us tell you that since January, Dehradun Police has registered 319 cases by arresting 343 accused with narcotics worth Rs 6 crore 12 lakhs.

देहरादून – खबर देहरादून पुलिस मुख्यालय से आ रही है जहां देहरादून पुलिस को हाल ही में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस ने ट्रक से स्मैक की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है । इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है  । गौर करने वाली बात यह है कि दोनों आरोपियों से पुलिस को करीब ₹30 लाख की स्मैक बरामद हुई है।जिसको दोनो आरोपी किच्छा और बरेली से खरीद कर देहरादून बेचने के लिए ला रहे थे।

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की ओर से मिली जानकारी के तहत आरोपी जाहिद हसन ने ट्रक केवल इसलिए खरीदा है कि उससे वो अलग अलग राज्यों में जाकर स्मैक की तस्करी करें। जिसमे देर रात मुखबिर की सूचना पर सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वहीं एसएसपी ने थाना पुलिस टीम को 15 सौ रुपये नगद इनाम की घोषणा भी की हैं। आपको बता दें जनवरी महीने से देहरादून पुलिस ने करीब 6 करोड 12 लाख के नशीले पदार्थ के साथ 343 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 319 मुकदमे दर्ज किए हैं।

Exit mobile version