
ऋषिकेश – एसओजी देहात और रायवाला पुलिस ने ग्राम सभा खैरी खुर्द में हुई तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पारदी गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हरिद्वार के सर्वानंद घाट से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 5 जुलाई को खैरी खुर्द निवासी मनीषा गुरु रजनी रावत ने रायवाला थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि उनके मकान के अलावा पड़ोस में दो अन्य मकानों की ग्रिल उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और वहां से 50 हजार की नकदी और अन्य सामान चुरा लिया गया है।
जिसके बाद एसओजी देहात और रायवाला पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस मध्य प्रदेश ग्वालियर गुना उज्जैन और रतलाम आदि जिलों के लिए रवाना हुई आज दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।