Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ासी पुल मामले में अपर मुख्य सचिव आर के सुधांशु का बड़ा एक्शन

Dehradun - The case of a part of the approach road of the Barasi bridge located on the Raipur Thano road of the capital Dehradun, is constantly raising questions on the arrangements. At the same time, taking this matter very seriously, Additional Chief Secretary RK Sudhanshu has called for a report from the Chief Engineer in 2 days. The thing to note is that by the coming Saturday, big action can be taken in this subject. The same Chief Secretary Sudhanshu has asked for this report as well as the report of other bridges on the route in a week. Let us tell you that at present this route is very important for going to Haridwar, AIIMS, Rishikesh and many local villages apart from coming to the airport. At the same time, many question marks have been raised on the Public Works Department due to the fall of the part of the bridge.

देहरादून –राजधानी देहरादून के रायपुर थानो मार्ग पर स्थित बड़ासी पुल के अप्रोच रोड का एक हिस्सा गिरने का मामला लगातार व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है । वहीं अब इस मामले में अपर मुख्य सचिव आर के  सुधांशु ने बेहद गंभीरता बरतते हुए 2 दिन में मुख्य अभियंता से रिपोर्ट तलब की है । गौर करने वाली बात यह है कि आने वाले शनिवार तक इस विषय में बड़ा एक्शन लिया जा सकता है  । वही मुख्य सचिव सुधांशु ने इस रिपोर्ट के साथ  ही मार्ग के अन्य पुलों की रिपोर्ट भी एक सप्ताह में मांगी गई है।बता दें, कि वर्तमान मे ये मार्गएयरपोर्ट आने जाने के अलावा हरिद्वार एम्स जाने ऋषिकेष जाने व स्थानीय कई गावो के लिहाज़ से बेहद अहम है। वहीं पुल के हिस्से का इस तरह गिरना से लोक निर्माण विभाग पर कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं ।

Exit mobile version