उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से शाहजहांपुर की ओर आ रही एक निजी बस दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर चाय के खोखे में घुस गई।
हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे हुआ। खोखे में चाय पी रहे तीन लोगों की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
मरने वालों में से एक की पहचान हरदोई जिले के शाहाबाद के रहने वाले एतहार (40) के रूप में हुई है। चार घायलों में एक बस में सवार यात्री और एक बस का हेल्पर है। बाकियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।