Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारती और हर्ष को मिली जमानत

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स रिकवरी केस में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों को 14 दिन तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल चुके है, जिसकी सुनवाई आज होनी थी। अब खबर आ रही है कि भारती सिंह और उनके पति को जमानत मिल गई है।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को आज जमानत मिल गई है। बता दें कि बीते दिन मुंबई की किला कोर्ट में भारती सिंह और हर्ष को पेशी के लिए लाया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट से दोनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी। कॉमेडियन भारती सिंह के गिरफ्तारी के बाद उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था, जिसमें वो ड्रग्स को ना कहने की सलाह दे रही हैं, मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस पोस्ट के कारण काफी ट्रोल किया।

Exit mobile version