Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने डोईवाला एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

ज्योती यादव,डोईवाला। हरियाणा व पंजाब के बॉर्डर पर किसान अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे,उसी का असर डोईवाला किसानों पर भी दिखाई देता नजर आ रहा है उसी को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ने डोईवाला तहसील में जोरदार नारेबाजी के साथ पंजाब पुलिस के द्वारा किसानों पर अत्याचार व गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने अपना रोष जताते हुए कहा कि किसानों के साथ जो अत्याचार हुआ है उसका हम विरोध करते हैं, कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ने किसानों के इस लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया है। उससे यह पता चलता है कि देश में आज भी तानाशाही किस कदर हावी है।

किसान युवा अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री ने किसानों के साथ वादा किया था कि एमएसपी पर कानून बनाया जाएगा, लेकिन सरकार द्वारा किसानों को मीटिंग के बहाने बुलाकर उनका धरना खत्म करने की साजिश की गई जिसके कारण किसानों में आक्रोश है कहा कि अगर जल्द ही किसानों को रिहा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सभी किसान व पदअधिकारी आंदोलन करने को विवश होगे।

ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा,युवा अध्यक्ष अजीत सिंह,प्रिंस, सरजीत सिंह, हरभजन सिंह, परम जीत सिंह काकू,अवतार सिंह ,एसपी सिंह, प्रदीप सिंह ,रविंद्र सिंह, अमित सैनी, श्याम सिंह, मनोहर सिंह, रिंकू खालसा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version