उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

भारतीय किसान यूनियन द्वारा एसडीएम डोईवाला को दिया गया दोहरा ज्ञापन, देखिए क्या है किसानों की समस्या

ज्योती यादव,डोईवाला। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा के नेतृत्व में किसानों ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। किसानों ने बताया की डोईवाला क्षेत्र और आसपास के गांव में आए दिन जंगली जानवर सड़को पर वाहनों से टकरा रहे हैं।

जिसमें वाहन चालक और जानवर दोनो ही चोटिल हो रहे हैं। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कुछ दिन पूर्व ही शेरगढ़ निवासी परवीन कुमार की जंगली जानवर से टकराने के कारण मृत्यु हो गई है।

बताया की पूर्व में भी इस तरह को कई घटनाएं हो चुकी है, ग्रामीण में भय का माहौल है। किसानों ने मुख्यमंत्री से माजरी मे जंगल के किनारे इलैक्ट्रीक सुरक्षा वायर लगवाने की मांग की, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

उधर, टिकैत यूनियन से जुड़े किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा की भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय सचिव चौधरी युधवीर सिंह को विदेश में किसानों के सम्मेलन मे जाते समय गिरफ्तार किया गया, जिसकी देहरादून ईकाई घोर निन्दा करती है।

कहा की इस तरह के सामाजिक कार्यकर्तायों को सम्मान दिया जाये ताकि पदाधिकारी किसानो की सेवा मे तत्त पर रहे। ज्ञापन देने वालों में अजीत सिंह, अनूप कुमार, नरेंद्र सिंह, महेश लोधी, रणजीत, अवतार, सुहेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0