ज्योति यादव, डोईवाला: आज डोईवाला के भारतीय किसान यूनियन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नौजवानों पर देहरादून में कल पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की कठोर शब्दों में घोर निन्दा करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ डोईवाला मे भाजपा सरकार का पुतला फूंका। आपको बता दें कि कल उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली के विरोध में बेरोजगार नौजवानों द्वारा सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रैफिक रोक दिया। जिससे पुलिस फोर्स तैनात होने पर छात्र आग बबूला हो गए। कुछ ही देर में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद दोनों के मध्य जमकर पथराव हुआ।
जिसकी नाराजगी आज डोईवाला के भारतीय किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखाई दी ,कल से धारा 144 लागू होने के बाद भी आज डोईवाला मे भारतीय किसान यूनियन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।प्रदर्शन करने वालों में उम्मीद बोरा, भारत भूषण, इंद्रजीत सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।