उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेसियों के सवालों पर भड़के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कहा कांग्रेसियों को है अधूरा ज्ञान, हरिद्वार सांसद निशंक द्वारा 5 साल में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य- जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा  

ज्योति यादव,डोईवाला। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने शनिवार को हुई भानियावाला में प्रेस वार्ता के दौरान विधायक प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी के बयान पर भड़के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेसियों को दिया मुंह तोड़ जवाब।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश सदस्य गौरव चौधरी ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर बेबुनियादी आरोप लगाया कि सांसद हरिद्वार निशंक क्षेत्र के विकास कार्यों की उपेक्षा कर रहे हैं जबकि क्षेत्र में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा करोड रुपए की योजनाएं धरातल पर उतारी है।

कहा कि कांग्रेसी और  उनके कार्यकर्ताओं को अधूरा ज्ञान होने की वजह से करीब करीब कांग्रेस मुक्त हो चुका है कांग्रेस के मंदबुद्धि बालकों के साथ प्यार और  सहानुभूति का व्यवहार किया जाना चाहिए, जिला  अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कांग्रेसी नेताओं की जमकर खींचाई करते हुए कहा कि अधूरी जानकारी लेकर कांग्रेसी नेता इस तरह की बातें कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं द्वारा बेहूदे बयान कांग्रेस पार्टी की बर्बादी का  कारण है डोईवाला  विधानसभा में 680. 20 करोड रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं  डोईवाला मे सी -पैड  निर्माण हेतु 3.42 करोड रुपए की स्वीकृति और 1.65 करोड़ों रुपए की  स्वीकृति, इस  योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हेतु 368 करोड रुपए , नए टर्मिनल हेतु 457 करोड रुपए  स्वीकृत,  राष्ट्रीय मार्ग पर काली मंदिर और सात मोड पर साइलेंस और फुटपाथ पर सड़क सुधार कार्यों के लिए 380.50 लाख  स्वीकृत कर सड़क  सुधार को आम आदमी के लिए सुरक्षित किया है,  विशेष केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत डोईवाला मे  चांडीप्लांटेशन  सड़क चौड़ीकरण हेतु 509.06 लाख स्वीकृत, डोईवाला- दूधली- मोथोरो वाला मार्ग डोईवाला बुल्लावाला मार्ग मेजर शहीद दुर्गा मल्ल मार्ग डोईवाला रेलवे फीडर  मार्ग के सतह सुधार कार्य हेतु 303.00 लाख रुपए स्वीकृत, लोक निर्माण के अंतर्गत  स्वीकृत कार्य चांदी प्लांनटेशन गुरुद्वारा मोटर मार्ग में डी.बी. ऍम /बी.सी   चौड़ीकरण तथा जाखन नदी पर 60 मी सपान के पी.एस.सी. सेतु के निर्माण हेतु 1373.77 लाख रुपए स्वीकृत, थानो भोगपुर मोटर मार्ग सेतु निर्माण हेतु1921.71 लख रुपए स्वीकृत, देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग पर रानी पोखरी में 252 मीटर लंबाई पीएससी सेतु निर्माण हेतु 1628.70 लख रुपए स्वीकृत, जॉलीग्रांट- थानो- रायपुर रोड सहस्त्रधारा पर 210मीटर,90 मीटर और 75 मीटर  स्पान पी.एस.सी सेतु निर्माण हेतु 1791.72, 849.73और 884.73 लाख रुपए  स्वीकृत, हर्रावाला  रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण, वंदे भारत ट्रेन, हर्रावाला मे 300 बेड वाले अस्पताल की स्वीकृति, जिसमें क्षेत्रवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

कहा कि अल्पसंख्यक विकास निधि योजना हो या अल्पसंख्यक बहुमूल्य विकास योजना के तहत डोईवाला  में करोड़ों रुपए के  कार्य को हरिद्वार सांसद रमेश  पोखरियाल  निशंक ने धरातल पर उतारा है पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा और जिला महा मंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि कांग्रेस  हरिद्वार सांसद डॉ निशंक की कार्य शैली से घबरा रही है।

मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और  मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल  ने कहा कि डॉ निशंक द्वारा करोड़ों रुपए की योजनाएं  डोईवाला विधानसभा क्षेत्र को दी है  जिससे कांग्रेसी उनकी बढ़ती  लोकप्रियता को  पचा नहीं पा रहे है  कांग्रेसियों के झूठे आरोपों की निंदा करते हैं।

निंदा करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, भानियावाला पूर्व प्रधान नीलम नेगी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,संतोषी बहुगुणा, पुरुषोत्तम डोभाल,गणेश रावत,मंदीप बजाज,पंकज शर्मा,  पूनम तोमर,आदेश पवार, प्रेम सिंह पम्मी राज अंकित काला, मनीष छेत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0