संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में अपने नेता का पद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देने पर विचार कर रही है। निर्मला सीतारमण को राज्यसभा में बीजेपी संसदीय दल का नेता बनाया जा सकता है।
निर्मला पार्टी की पहली पसंद
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले थावरचंद गहलोत इस पद पर थे। उनके कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद यह पद खाली है। सूत्रों का कहना है कि वैसे पीयूष गोयल सदन में उपनेता हैं लेकिन राज्यसभा में नेता के पद के तौर पर निर्मला सीतारमण का नाम पार्टी की पहली पसंद है। संभावना है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। निर्मला को राज्यसभा का नेता बनाकर पार्टी महिला सश्क्तिकरण का भी संदेश देना चाहती है।