Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दे सकती है अपने नेता का पद

The monsoon session of Parliament is scheduled to begin from July 19. Before that, the Bharatiya Janata Party is considering giving the post of its leader in the Rajya Sabha to Finance Minister Nirmala Sitharaman. Nirmala Sitharaman may be made the leader of BJP Parliamentary Party in Rajya Sabha. Nirmala party's first choice Thawarchand Gehlot was in this post before the reshuffle in the Union Cabinet. The post is vacant after he became the Governor of Karnataka. Sources say that although Piyush Goyal is the Deputy Leader in the House, Nirmala Sitharaman's name is the party's first choice as the leader of the Rajya Sabha. There is a possibility that he may be given this responsibility. By making Nirmala the leader of the Rajya Sabha, the party also wants to give the message of women empowerment.

PTI7_5_2019_000138B

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने वाला है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में अपने नेता का पद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देने पर विचार कर रही है। निर्मला सीतारमण को राज्यसभा में बीजेपी संसदीय दल का नेता बनाया जा सकता है।

निर्मला पार्टी की पहली पसंद

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले  थावरचंद गहलोत इस पद पर थे। उनके कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद यह पद खाली है।  सूत्रों का कहना है कि वैसे पीयूष गोयल सदन में उपनेता हैं लेकिन राज्यसभा में नेता के पद के तौर पर निर्मला सीतारमण का नाम पार्टी की पहली पसंद है। संभावना है कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। निर्मला को राज्यसभा का नेता बनाकर पार्टी महिला सश्क्तिकरण का भी संदेश देना चाहती है।

Exit mobile version