उत्तराखंडउन्नावगढ़वालदिल्लीदेहरादूनपर्यटनपीलीभीतप्रतापगढ़मऊमथुरामनोरंजनमिर्जापुरमुज़फ्फरनगरमेरठमोरादाबादराजनीतिरामपुररायबरेलीलाइव खबरेंवाराणसीवीडियोशामलीशाहजहांपुरसंत कबीर नगरसंत रविदास नगरसंभालसम्पादकीयसरावस्तीसहारनपुरसिदार्थनगरसीतापुरसुल्तानपुरसेहतसोनभद्र
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती मनाई …
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती मनाई ...
ज्योती यादव,डोईवाला। वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में भारतीय जनता पार्टी निवर्तमान सभासद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।
सभासद प्रत्याशी अमित कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार अनुसूचित मोर्चा, नगर के मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, प्रदीप कुमार,राहुल संजय कौशल,अतुल पिंटू, सन्नी प्रजापति व स्थानीय लोग मौजूद रहे।