Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भाजयुमों लगाएगा प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैम्प, कौशिक ने दिए 2 हजार ब्लड यूनिट एकत्र करने के निर्देश

Dehradun - The BJP Yuva Morcha is going to start a blood donation camp across the state from tomorrow to overcome the lack of blood in the hospitals of the state. Legislative Assembly-wise camps will be organized on the instructions of the state president Madan Kaushik, informed of the information given by the state media in-charge Manveer Singh Chauhan. In the first phase, it was asked to collect 2 thousand units of blood. For this, State Minister Aditya Chauhan has been appointed as the Sayojak. He said that there will be no shortage of blood in the state. The Morcha will also organize a blood donation camp in the second phase as per the requirement. The Youth Front will coordinate with the officers of the Health Department and arrange blood as necessary.

देहरादून  – प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा कल से प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप शुरू करने जा रहा है । प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान की ओर से दी गई जानकारी के मूताबिक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर विधान सभा वार कैंप आयोजित किये जाएँगे। वहीं पहले चरण में 2 हज़ार यूनिट ब्लड एकत्रित करने के लिए कहा गया।  इसके लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान को सयोंजक नियुक्त किया गया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लड की कमी नहीं होने दी जायेगी।  मोर्चा जरुरत के मुताबिक दूसरे चरण में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा। युवा मोर्चा स्वास्थ्य विभाग के अधकारियो से समन्वय बनाकर आवश्यक्तानुसार ब्लड की व्यवस्था करेगा।

Exit mobile version