Beauty Pageant Conference : आज यानी शनिवार को NR Events in association with Bigframes films की एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा आयोजित एक ब्यूटी पीजेंट के विनर्स से मुलाकात की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस एन इंडिया 2021 की विनर मिस आरती खन्ना (देहरादून) 1st Runner up, मिस तनीशा ठाकुर और 2nd Runner up मिस वर्षा राणा और स्वास्तिका गोगोई चुने गए थे। इवेंट के ऑडिशन नवंबर में रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून में किए गए थे। इवेंट के ऑर्गेनाइजर बने निशांत ने बताया कि इवेंट्स का यह पहला नेशनल ब्यूटी पीजेंट है, लेकिन जनवरी में एक और नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट लेकर आ रहे हैं। इन्हें दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इवेंट के शो डायरेक्टर अभि चौहान ने कहा की सभी ब्यूटी कंटेस्टेंट के साथ काम करने का मौका मिला और सभी ने अपने को बेहतर साबित किया। इस अवसर पर ब्यूटी पीजेंट की सभी टॉप टेन गर्ल्स मौजूद थी।