Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड – अगले चार दिन रहे सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Dehradun - Incessant rain in many districts of Uttarakhand is causing trouble for the people. At the same time, the latest information given by the Meteorological Department has become a matter of concern. Let us tell you that while releasing the weather update for the next 4 days, the Meteorological Department has predicted heavy rain in different areas of the state from August 1 to August 4. According to the Meteorological Department, there is a possibility of heavy rain in Nainital, Champawat, Dehradun districts of Uttarakhand state on August 1, while on August 2, 3 and 4, there is a warning of heavy rain with heavy showers in various districts of Uttarakhand state. Giving information, Director of Meteorological Department Vikram Singh said that on this occasion, there may be incidents like huge landslides and rock fall in the sensitive areas. At the same time, the Director of the Meteorological Department said that the situation of waterlogging may arise in the low-lying areas of the plains. Due to heavy rains in the hilly areas of the state for the past few days, pictures of landslides are coming to the fore, due to which people are being appealed to take precautions by staying at home.

देहरादून – उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है  । वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी एक चिंता का विषय बन गई है । आपको बता दें मौसम विभाग ने अगले 4 दिन का मौसम अपडेट जारी करते हुए 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है ।  मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चंपावत, देहरादून जनपद में तेज बारिश की संभावना है तो वहीं 2 , 3 और 4 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है ।

मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में माध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती है । साथ ही मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि मैदानी इलाकों  के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है।बीते कुछ दिनों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही है जिसके चलते लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह घर में रहकर सावधानी बरतें ।

Exit mobile version