ज्योती यादव,डोईवाला। (एसएनबी) क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने पूर्व में पारित प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई न होने पर अक्रोश जताया।
ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों की कम उपस्थिति उचित नहीं है।
बैठक में मुमानीवाला के क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेन्द्र सिंह गुंसाई ने पुश्ता और मार्ग निर्माण का प्रस्ताव रखा। रानीपोखरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान ने सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइट लगाने की मांग की।
बीडीसी सुनील यादव ने सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए गांवों में शिविर लगाने को मांग की। माजरी ग्रांट प्रधान अनिल पाल ने मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले शेरगढ़ शिव कालोनी के आपदा में क्षतिग्रस्त पुश्तो के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव दिया। कालूवाला प्रधान पंजक रावत ने जल आपदा में क्षतिग्रत सड़क और पुश्तो के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव दिया।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के साथ निदान करें।
बैठक में बीडीओ उर्मिला बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, ग्राम प्रधान संगठन के सोबन सिंह कैंतुरा, सुधीर क्षेत्री, अमनदीप कौर, विजय भट्ट, शिवराज तोमर, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।