Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला मे आयोजित हुई बीडीसी बैठक,विकास कार्यों पर हुई चर्चा….!

ज्योति यादव,डोईवाला। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने गई। बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली शिक्षा, पेयजल आदि की समस्याएं रखी गई और विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा साफ सफाई, सिंचाई गूल की मरम्मत व बंदरों के बढ़ते आतंक की समस्या बताई गई। ग्राम प्रधान कालूवाला द्वारा धान में कीड़ा लगने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई।

साथ ही विभाग द्वारा लाई गई योजनाओं को धरातल पर उतारने व योजनाओं को ग्रामीणों से रूबरू करवाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगवाने व जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया।

ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने अधिकारियों से समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द निदान करने का अनुरोध किया। बैठक में विनोद राणा, जगत सिंह, सुमन ज्याला, सुधीर क्षेत्री, नरदेव पुंडीर आदि मौजूद थे।

Exit mobile version