Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बांग्लादेशी मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ जारी किया फतवा, जाने क्या है वजह

Bangladesh's Muslim religious leader and famous Maulana has issued a strange decree against Facebook's 'Haha' emoji. Recently, Maulana Ahmadullah posted a three-minute video and discussed making fun of people on Facebook. Shortly thereafter he issued a fatwa. Also told how it is 'haram' for Muslims. Ahmadullah said, 'Nowadays we use the Haha emoji of Facebook to make fun of people.' His video has been viewed 20 lakh times so far. Maulana Ahmadullah has more than 3 million followers on Facebook and YouTube. making jokes is completely haraam in islam Maulana Ahmadullah said in his video, 'If you use Haha emoji to ridicule or taunt or comment on Facebook, then it is completely Haram in Islam. For the sake of Allah I would appeal to you to avoid this work. Don't use haha ​​emoji to make fun of someone. If you hurt a Muslim, he will use language that you would not have thought of. People supported Maulana's video A large number of people have reacted to this video of Maulana Ahmadullah. Most people have commented positively on this. At the same time, hundreds of people have also opposed this fatwa by making 'haha' emoji. Those opposing say that this order of Maulana is like suppressing the voice of the people. More about this source textSource text required for additional translation information

बांग्लादेश के मुस्लिम धर्मगुरु और चर्चित मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। बीते दिनों मौलाना अहमदुल्लाह ने तीन मिनट का वीडियो पोस्ट किया और फेसबुक पर लोगों के मजाक उड़ाने की चर्चा की। उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने फतवा जारी कर दिया। साथ ही यह भी बताया कि यह किस तरह से मुस्लिमों के लिए ‘हराम’ है। अहमदुल्ला ने कहा, ‘आजकल हम फेसबुक के हाहा इमोजी का इस्तेमाल लोगों का मजाक उड़ाने के लिए करते हैं।’ उनके इस वीडियो को अब तक 20 लाख बार देखा जा चुका है। मौलाना अहमदुल्लाह के फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।

मजाक उड़ाना इस्लाम में पूरी तरह से हराम

मौलाना अहमदुल्लाह ने अपने वीडियो में कहा, ‘अगर आप फेसबुक पर किसी का उपहास उड़ाने या ताना मारने या फिर टीका टिप्पणी के लिए हाहा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं  तो यह इस्लाम में पूरी तरह से हराम है। अल्लाह के लिए मैं आपसे अपील करूंगा कि इस काम से बचें। किसी का मजाक उड़ाने के लिए हाहा इमोजी का इस्तेमाल नहीं करें। अगर आप एक मुस्लिम को आहत करेंगे तो वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेगा जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा।

मौलाना के वीडियो को लोगों ने किया समर्थन

मौलाना अहमदुल्लाह के इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर लोगों ने इस पर सकारात्मक टिप्पणी की है। वहीं सैकड़ों लोगों ने ‘हाहा’ इमोजी बनाकर इस फतवे का विरोध भी किया है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि यह मौलाना का फरमान लोगों की आवाज दबाने जैसा है।

 

 

 

 

Exit mobile version