Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी सहित अन्य राज्य में उत्तराखंड की बसों के संचालन पर रोक

Dehradun - The rising outbreak of Corona epidemic in the state seems to be troubling the Uttarakhand Transport Corporation. After UP, now the buses of Uttarakhand have stopped operating in other states as well. Let us tell you that these states include many states including Delhi, Rajasthan, Haryana. Let us know that now the buses of the Transport Corporation are being run only within the state and to Chandigarh. The thing to be noted is that the main reason for stopping the operation of buses in other states is the ban on entry of external buses in U.P. is. In view of the rising outbreak of Corona epidemic, on Friday, the UP government stopped the movement of buses of Uttarakhand in Uttar Pradesh.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप त्तराखंड परिवहन निगम को परेशानी में डालता नजर आ रहा है । जीं हा यूपी के बाद अब उत्तराखंड की बसों का संचालन अन्य राज्यों में भी बन्द हो गया है । आपको बता दें,कि इन राज्यों में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों शामिल है । बता दें, कि अब परिवहन निगम की बसें केवल राज्य के भीतर और चंडीगढ़ के लिए ही चलाई जा रही हैं।गौर करने वाली बात यह है कि अन्य राज्यों में बसों की संचालन पर रोक की मुख्य वजह यूपी में बाहरी बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना है। कोरोना महामारी का बढ़ता प्रकोप देखते हुए बीते शुक्रवार को यूपी सरकार की ओर से  उत्तरप्रदेश में उत्तराखंड की बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी ।

Exit mobile version