Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष बलवीर सिंह बोले , भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के साथ छल किया है

Dehradun – Today a meeting of Uttarakhand State Agitator Forum was convened at Gopal Kuti Rishikesh. In which Ved Prakash Sharma and Balveer Singh Negi presided over the stage, Uttarakhand Transport Federation President Sudhir Rai was welcomed with flowers by the agitating forum after being nominated as working president of Rishikesh Mahanagar Congress Committee. Balveer Singh Negi, president of Andolankar Manch said that the BJP government has cheated the agitators of Uttarakhand. We have not listened to our demands pending for the last 5 years, now the President of the Metropolitan Congress Committee, because he himself is from the agitating family, so after understanding our pain, he will work to raise our demands. It was told by Ved Prakash Sharma that Congress President Pritam ji will give new energy to the Congress organization after giving youth working president in Rishikesh. DS Gusai said that I personally know Sudhir Rai, the working president of Rishikesh Mahanagar Congress Committee, through them, the problems related to transportation are constantly raised, now we hope from them that they will also vigorously raise the problems of Uttarakhand agitators. Secretary, Shri Vikram Bhandari said that Uttarakhand agitators are now looking towards the Congress government, hoping that the Congress government will come in 2022.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला –  आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बैठक गोपाल कुटी ऋषिकेश में आहूत की गई ।  जिसमें मंच का संचालन वेद प्रकाश शर्मा एवं अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी ने की , बैठक में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय को ऋषि ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर आंदोलनकारी मंच द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।  आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के साथ छल किया है ।

विगत 5 वर्षों से लंबित हमारी मांगों को नहीं सुना है अब महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष क्योंकि स्वयं आंदोलनकारी परिवार से है इसलिए हमारी पीड़ा को समझ कर हमारी मांगों को उठाने का कार्य करेंगे।  वेद प्रकाश शर्मा जी द्वारा कहा गया कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष प्रीतम जी द्वारा ऋषिकेश में युवा कार्यकारी अध्यक्ष देने पर कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा । डीएस गुसाई ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय को जानता हूं इनके द्वारा परिवहन संबंधित समस्याओं को निरंतर उठाया जाता है अब हमें इन से आशा है कि यह उत्तराखंड आंदोलनकारियों की समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाएंगे मंच के सचिव श्री विक्रम भंडारी द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड आंदोलनकारी अब कांग्रेस सरकार की तरफ देख रहे हैं यह उम्मीद करते हैं कि 2022 में कांग्रेस के सरकार आए ।

 

 

 

Exit mobile version