Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना से बचने की राय देने पर बूरे फंसे बद्रीनाथ के विधायक ‘महेंद्र भट्ट’

The number of corona patients who are continuously increasing in the state is not hidden from anyone. In view of the increasing infection of corona, nowadays everyone is advising people to stay home to avoid corona. At the same time, Badrinath MLA Mahendra Bhatt also tried to do something like this but he got upset due to his words. In fact, MLA Mahendra Bhatt wrote in a tweet on his Twitter account that "Friends, there will be a reduction in the number of deaths from tomorrow, just stay at home". Let me tell you that on this tweet of Mahendra Bhatt, people started commenting and criticizing him. Not only this, some people even gave an opinion to Mahendra Bhatt to close the social media account.

चमोली : राज्य में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आजकल हर कोई लोगो को कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने कि सलाह दे रहा है । वहीं बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी कुछ ऐसा करने की कोशिश लेकिन अपने शब्दो के फेर में वे बूरा फस गए । दरअसल विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “ मित्रों कल से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी,बस आप घर पर ही रहे “ । आपको बता दें, कि महेंद्र भट्ट के इस ट्वीट पर लोगो ने कॉमेंट कर उनकी आलोचना करनी शुरु कर दी । इतना ही नहीं कुछ लोगो ने तो महेंद्र भट्ट को सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने की राय भी दे डाली ।

 

 

 

Exit mobile version