BAD NEWS : ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी का कोरोना से निधन

संवाददाता(देहरादून): जैसा की हम सभी जानते हैं कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते आज स्थिति हमारे समाने हैं कोरोना के आज लगभग 26 हजार मामले सामने आ चुके है। आपको बता दे, कि आज फिर एक दुखद खबर हम सभी के सामने आ रही हैं। जिसमें ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी का कोरोना के चलते निधन हो गया।(आगे पढ़िए)
बता दे, राजधानी में सुबह-सुबह दुखी करने वाली खबर सामने आई है। सीएम के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी वर्षा गोनियाल का कोरोना से निधन होने की खबर हैं। वे मंहत इंद्रेश अस्पताल में रविवार को ही भर्ती हुई थी। ओएसडी उर्बादत्त भट्ट स्वयं भी कोरोना संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं। प्रतिनियुक्ति पर वे संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं। इस खबर से भारतीय जनता पार्टी समेत ऊर्बा के परिचित रिश्तेदारों में शोक की लहर फैल गई है। उर्बा ओसएडी से पूर्व भाजपा मीडिया सेल में थे लिहाजा मीडिया कर्मियों से भी उनके मधुर व आत्मीय संबंध है।