बुरी खबर: नहाने गए यमुना में दोस्त, छात्र बहा नदी में रेस्क्यू जारी

संवाददाता(विकासनगर): देहरादून में इंजीनियरिंग का छात्र गुरूवार को अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने साथियों के सााि विकासनगर आया। सभी साथी कटापत्थर नहाने गये। नहाते समय पैर फिसलने से छात्र का यमुना नदी में बहकर लापता हो गया। कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम देर रात तक छात्र को तलाशती रहीं। लेकिन छात्र का पता नहीं चल पाया।
इसके तहत गुरूवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कटापत्थर में एक नहाते समय पैर फिसलने से यमुना नदीं में बहकर लापता हो गया। जिस पर सीओ विकासनगर डीएस रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जानकारी के मुताबिक कटापत्थर ओशो आश्रम के नजदीक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने आए खालिद जो कि ग्राम मोथरा वाला देहरादून में किराए के मकान में रहता है तथा अपने साथियों निक्कू एमनीष व राहुल के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कटा पत्थर आया था स जिसका पैर फिसलने के कारण नदी में बह गया थाए जिसकी तलाश हेतू कल शाम रेस्क्यू अभियान चलाया गया था.
आपको बता दे, एसडीआरएफए जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से ओशो आश्रम से डाकपत्थर बैराज तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें ओशो आश्रमएकटापत्थर बाढवालाए जमुना पुलए जलालिया घाट डाकपत्थर बैराज पर मशीन के द्वारा खालिद की तलाश करवाई गई किंतु खालिद के शव की अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी हैस खालिदए जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला हैए उसके परिजन भी आज विकासनगर पहुंच गए स जिन्हें साथ लेकर यमुना नदी किनारे खालिद की तलाश हेतु रेस्क्यू किया गया। खालिद के शव की तलाश हेतु जमुना नदी में रेस्क्यू जारी है स