उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

बाबा साहेब समानता व न्याय के प्रतीक,बाबा साहेब के दिखाये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी – मोहित उनियाल

ज्योति यादव, डोईवाला। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ०बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला स्थित, संत रविदास महाराज के मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्टी का आयोजन किया गया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डॉ०अंबेडकर एक न्यायविद,अर्थशास्त्री और दलित नेता थे,जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया । देश के हर नागरिक के लिए सम-विधान का निर्माण करने वाले अंबेडकर का जीवन अपने आप में एक शिक्षा है । डॉ. भीम राव अंबेडकर को समानता और न्याय का प्रतीक माना जाता है। वह एक महान सामाजिक कार्यकर्ता थे । सभी भारतीयों में समानता लाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।

शिक्षाविद जितेंद्र कुमार ने कहा की बाबा साहेब का मानना था कि जब तक देश के दलित, वंचित और शोषित वर्ग के लोगों को बराबरी का मौका नहीं मिल जाता है तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है । भीमराव अम्बेडकर भारत के ऐसे पहले नेता थे जिन्होंने दलितों के प्रतिनिधी के रूप में तीनो गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था । इनकी योग्यता और कार्यकुशलता के कारण इन्हे स्वतंत्र भारत का पहला कानून मंत्री बनाया गया जिन्होंने संविधान निर्माण के काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने भारतीय कानून और शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया ।

किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा व डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सभी लोगों को उनके जीवन से संघर्ष और चुनौतीपूर्ण कार्यो को करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उनका जीवन संघर्ष की जिवंत मिसाल है ऐसे में सभी छात्रों को उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारना चाहिए । पूरा देश उनके अतुलनीय कार्य और दलित बौद्ध आंदोलन की शुरूआत करने के लिए याद करता है ।

डोईवाला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन राठौर व पूर्व सभासद बाला देवी ने कहा कि हम सभी डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें ताकि देश में अशिक्षा, निर्धनता, और छुआछूत जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके । यही हमारी बाबा साहेब की सच्ची श्रद्धाजलि होगी ।

श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी में शिक्षाविद जितेंद्र कुमार,उमेद बोरा, सभासद गौरव मल्होत्रा,पूर्व सभासद बाला देवी,डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,करतार नेगी,भारत भूषण कौशल,सुनील बरमन,एसपी बहुगुणा,सुरेन्द्र सिंह खालासा,महेश लोधी,बलबीर सिंह,अनिल,डोईवाला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन राठौर,आरिफ अली,शुभम काम्बोज,अनुज कन्नोजिया,राहुल आर्य,विमल गोला,पदम सिंह,अजय सैनी,विनय कश्यप,राजकुमार,दिलीप कुमार,राकेश कुमार,उस्मान अली,अकरम अली,तेजपाल सिंह मोंटी,जपनीत सिंह,संजू ठाकुर,विमल गोला,शाकिर हुसैन,दिनेश कुमार,सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0