Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आजम खान की हालत गंभीर , फेफड़ों पर असर कर रहा संक्रमण

Samajwadi Party MP Azam Khan is in critical condition. Now they are required to give more oxygen than before. While his son's condition is said to be improving. The situation suddenly worsened on Sunday after SP MP Azam Khan, who was in Sitapur jail in several cases for over a quarter of a year, was hit by a coronavirus. After which he was admitted to Medanta Hospital. Azam Khan and his son Abdullah were also admitted to Medanta Hospital on Shaheed Path on Sunday evening due to ill health. Where SP MP Azam Khan was being given oxygen at the rate of four liters per hour. City scan and other investigations were done at night. A serious infection has been found in the lungs of the SP MP. While the condition of his son Abdullah is fine. Medical Director of Medanta Hospital Rakesh Kapoor said that MP Azam Khan has a serious lung infection.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की हालत नाजुक बनी हुई है। अब उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। जबकि उनके बेटे की हालत में सुधार बताया जा रहा है। करीब सवा साल से कई मामलों में सीतापुर की जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को भी तबीयत खराब होने पर रविवार शाम को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सपा सांसद आजम खां को चार लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रात में ही सिटी स्कैन व अन्य जांच कराई गई। सपा सांसद के फेफड़े में गंभीर संक्रमण पाया गया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला की स्थिति ठीक है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सांसद आजम खां के फेफड़े में गंभीर संक्रमण है।

Exit mobile version