Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वन संपदा को होने वाले नुकसान की रोकथाम के लिए डोईवाला में निकाली गई जागरूकता रैली…

ज्योती यादव,डोईवाला। औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता संस्था के तत्वाधान में वनों में लगने वाली आग और उससे वन संपदा को होने वाले नुकसान की रोकथाम के लिए डोईवाला क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा आग से वन संपदा व वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ वनो को संरक्षित किए जाने का संकल्प भी लिया गया।
संस्था अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि वनों, वन्य जीव वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
डोईवाला गन्ना समिति के अध्यक्ष व पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग ही नहीं सभी विभागों को इस दिशा में मिलकर कार्य करना होगा।

संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता व जनसहभागिता भी जरूरी है। रैली में पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला, वन विभाग, डोईवाला कोतवाली पुलिस आदि ने भी सहभागिता की।

इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर चंद अग्रवाल, हरीश कोठारी,विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, सभासद ईश्वर रौथाण, एस एन बड़ोला, शिक्षक रत्नेश दिवेदी, सुदेश सहगल, दीपक पाल, आशुतोष डबराल, वन दरोगा चंडी प्रसाद उनियाल, जितेंद्र बडथवाल, छत्रपाल सिंह बिष्ट, पंकज रावत, पूर्ण सिंह रावत, सोमनाथ, रोशन आरा आदि भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version