ज्योति यादव,डोईवाला । राजीव नगर आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितम्बर तक कुपोषण व एनीमिया के विरुद्ध एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें महिला व स्वास्थ्य, बच्चा व शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई, जेंडर संवेदी जल संरक्षण व प्रबंधन,क्षेत्र कि महिलाओं व बच्चों के लिए परपरागत आहार थीम पर पूरे माह निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
पोषण माह के दौरान कार्यकर्ती सीमा देवी द्वारा जल संरक्षण,एनीमिया, पोषक आहार p.m.m.v.y के बारे में जानकारी दी गई साथ ही हरी सब्जियों के महत्व को बताया गया।
इस मौके पर राजीव नगर केशवपुरी की कार्यकर्ता सहायिका एवं आशा वर्कर्स मौजूद रही।