Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Aware Of Wearing Helmets : हेलमेट मेन और दूंन पुलिस देगी संदेश, छात्रों पर रहेगा विशेष फोकस

Aware Of Wearing Helmets

Aware Of Wearing Helmets

Aware Of Wearing Helmets : देहरादून में लगातार बढ़ रहे एक्सीडेंट मामलों को देखते हुए दून पुलिस ने हैलमेट अभियान चलाया है … इस अभियान के तहत पुलिस हर चौक चोराहों पर उन व्यक्तियों को हैलमेट बांटेगी जिनका चालान बिना हैलमेट के चलते हो रहा है और जो बिना हेलमेट के घूम रहे है … इस अभियान में हैलमेट मैंने ऑफ इंडिया नाम से प्रसिद्ध रघुवेन्द्र कुमार भी पुलिस का साथ देंगे और सफऱ के दौरान नियमो का पालन न करने वाले लोगो को जागरूक करेंगे,,,

Aware Of Wearing Helmets : लोगो की जिन्दगियों को बचाया जा सके

एसएसपी देहरादून ने बताया है अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जाएगा जिसमे खासतौर पर कॉलेज के पास के इलाकों को कवर कर हेलमेट दिए जाएंगे।पिछले महीने देहरादून में 16 लोग जिन्होंने हेलमेट नही पहना था एक्सीडेंट में अपनी जान गवा चुके है। छात्रों को हेलमेट पहनने की सलाह दी जाएगी ताकि लोगो की जिन्दगियों को बचाया जा सके ।

Aware Of Wearing Helmets : छात्रों को हैलमेट पहनने की सलाह देंगे

वही रघुवेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले आठ साल पहले उनका दोस्त की सडक दुर्घटना में मौत हुयी थी… जिसका बढ़ा ककारण हैलमेट न पहनना था… जिसके बाद रघुवेन्द्र कुमार ने देश के अलग अलग राज्यों में जाकर हैलमेट अभियान शुरू किया …जिसमे अभी तक करीब 55 हजार से ज्यादा लोगों को हैलमेट बाँट चुके हैं… जिसके लिए रघुवेन्द्र कुमार ने अपने घर और पैतृक सम्पति भी बैच दी है… रघुवेन्द्र कुमार दो दिन देहरादून में अलग अलग स्कूलों कालेजों में जाकर छात्रों को हैलमेट पहनने की सलाह देंगे..

Exit mobile version