ऑनलाइन ठगी से बचें और डाले नजर आज की “CYBER BULLETIN” परदेहरादून – प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले आजकल जोर पकड़ रहे। वहीं प्रदेश में रह रहे लोग इस ऑनलाइन ठगी से परेशान है । आपको बता दें, प्रदेश के थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में रोजाना ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते है । वहीं आज के हमारे “CYBER BULLETIN” हम इन्हीं मामलो के बारे में बात करेंगे ।
1.सबसे पहले बात करते है काशीपुर रोड, रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर की जहां एक यूवक के द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई उनके द्वारा सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेन्डर का विज्ञापन देखा गया, जब उसने विज्ञापन में दिए नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो विज्ञापने देने वाले व्यक्ति ने ऑक्सीजन सिसेन्डर की कीमत 7500/- रुपये और ऑक्सिजन किट एवं मास्क की कीमत 3000/- रुपये बताये गई । वहीं शिकायतकर्ता ने इन उपकरणों को खरीदने के लिए कुल 10500/- रुपये बताये गये बैंक खाते मे जमा करा दिये गये। लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर एवं किट शिकायतकर्ता को उपलब्ध न कराकर धोखाधड़ी की गयी ।
2.खबर भी रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर से ही है जहां पीड़ित द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनको अपना परिचित बताते हुये, उनके खाते मे ऑनलाईन पैसे जमा कराने की बात कही गयी । उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया जिस कारण उनके खाते से 53,989/- रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी ।
3.रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर के रहने वाले हरजीत सिंह द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से बिना उनकी अनुमति एवं जानकारी के 1,14,000/-रुपये की धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी है।