Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑनलाइन ठगी से बचें और डाले नजर आज की “CYBER BULLETIN” पर

Dehradun - In the state, cases of online fraud are catching up nowadays. People living in the state are upset with this online fraud. Let us tell you that online fraud cases are reported daily in Cyber ​​Crime Police Station, Thana of the capital. At the same time, today our "CYBER BULLETIN" we will talk about these matters. First of all, let's talk about Kashipur Road, Rudrapur district of Udhamsinghnagar, where a youth lodged a complaint at the police station Cyber ​​Crime Police station. He saw an advertisement of oxygen cylinder on social media, when he contacted the number given in the advertisement. The person giving the advertisement stated the price of oxygen cessnder at Rs 7500 / - and oxygen kit and mask at Rs 3000 / -. At the same time, the complainant deposited a total of Rs. 10500 / - in the bank account for purchasing these devices. But the fraud was committed by an unknown person by not providing the oxygen cylinder and kit to the complainant. The second news is also from Rudrapur district Udham Singh Nagar where the victim filed a complaint at the Cyber ​​Crime Police Station Kumaon enclosure and told that an unknown person called and told him to be his acquaintance, and said to deposit the money online in his account. Believing the above, the request sent by the complainant was accepted, due to which withdrawal of Rs 53,989 / - from his account was fraudulent. 3. An application was sent by Harjeet Singh, resident of Rudrapur district, Udhamsinghnagar, to Cyber ​​Crime Police Station, Kumaon enclosure, in which it was informed that fraudulent amount of Rs 1,14,000 / - by unknown person without his permission and information from his credit card Withdrawal has been taken from.

ऑनलाइन ठगी से बचें और डाले नजर आज की “CYBER BULLETIN” परदेहरादून प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले आजकल जोर पकड़ रहे। वहीं प्रदेश में रह रहे लोग इस ऑनलाइन ठगी से परेशान है । आपको बता दें, प्रदेश के थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में रोजाना ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते है । वहीं  आज के हमारे “CYBER BULLETIN” हम इन्हीं मामलो के बारे में बात करेंगे ।

1.सबसे पहले बात करते है काशीपुर रोड, रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर की जहां  एक यूवक के द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई उनके द्वारा सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेन्डर का विज्ञापन देखा गया, जब उसने विज्ञापन में दिए नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो विज्ञापने देने वाले व्यक्ति ने ऑक्सीजन सिसेन्डर की कीमत 7500/- रुपये और ऑक्सिजन किट एवं मास्क की कीमत 3000/- रुपये बताये गई । वहीं शिकायतकर्ता ने इन उपकरणों को खरीदने के लिए कुल 10500/- रुपये बताये गये बैंक खाते मे जमा करा दिये गये। लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर एवं किट शिकायतकर्ता को उपलब्ध न कराकर धोखाधड़ी की गयी ।

2.खबर भी रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर से ही है जहां पीड़ित द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनको अपना परिचित बताते हुये, उनके खाते मे ऑनलाईन पैसे जमा कराने की बात कही गयी । उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया जिस कारण उनके खाते से 53,989/- रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी ।

3.रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर के रहने वाले हरजीत सिंह द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से बिना उनकी अनुमति एवं जानकारी के 1,14,000/-रुपये की धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी है।

Exit mobile version