उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

ऑनलाइन ठगी से बचें और डाले नजर आज की “CYBER BULLETIN” पर

देहरादून – प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले आजकल जोर पकड़ रहे। वहीं प्रदेश में रह रहे लोग इस ऑनलाइन ठगी से परेशान है । आपको बता दें, कि राजधानी के थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में रोजाना ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते है । वहीं  आज के हमारे “CYBER BULLETIN” हम इन्हीं मामलो के बारे में बात करेंगे ।

1.सबसे पहले बात करते है ज्वालापुर जनपद हरिद्वार कि जहां युवक द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई । पीड़ित युवक के मूताबिक उनके द्वारा ओएलएक्स पर एक मोटर बाइक देखी जिसे खरीदने के लिए उक्त विज्ञापन में दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति ने  स्वंय को भारतीय सेना में होने की बात कहते हुये , मोटर बाइक की कीमत 27000 रुपये बताई गई । वहीं शिकायतकर्ता से गूगल पे के माध्यम से 27000/- प्राप्त कर धोखाधडी की गयी ।साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से उ0नि0 हिम्मत सिंह द्वारा जब मामले की जांच की गई तो शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर व शिकायतकर्ता द्वारा जिस एयरटेल पेमेन्ट बैंक में धनराशि जमा करायी गयी उक्त की जानकारी की गयी तो मोबाइल नम्बर व एयरटेल पेमेन्ट बैंक धारक उडिसा  का होना पाया गया साथ ही खाते को डेबिट फ्रिज कराते हुए प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद हरिद्वार प्रेषित किया गया है ।

2.दूसरी खबर टीएचडीसी कालोनी  थाना ऋषिकेश जनपद से है जहां देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि उन्होने इन्टरनेट पर अपने मकान को किराये पर देने हेतु विज्ञापन दिया गया था तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर  स्वंय को सैन्य अधिकारी बताकर शिकायतकर्ता से मकान किराये पर लेने की बात कहते हुये एडवांस किराया देने के नाम पर अपनी बातो के झांसे मे लेकर QR code स्कैन करने के लिए कहा गया, जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा QR code को स्कैन किया गया तो उनके खाते से धोखाधडी से 40,000/- (चालीस हजार) रुपये की निकासी हो गयी

3. तीसरी खबर की बात करें तो बता दें, कि डोईवाला जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में मेल के माध्यम शिकायत दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन से सम्पर्क कर स्वंय को बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये धोखे से उनकी बैंक सम्बन्धी गोपनीय जानकारी एवं ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से कुल 28000/- रुपये ऑनलाईन निकासी कर ली गयी। वहीं साईबर थाने से उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने जब मामले की जांच की तो सम्बन्धित बैंक/वॉलेट फोन पे के नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो, उक्त खाता पश्चिम बंगाल राज्य का होना पाया गया , जिसे तत्काल फ्रीज कराया गया, तथा संदिग्ध के मोबाईल नम्बरो की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी पश्चिम बंगाल राज्य के होने पाये गये । समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को भेजा गया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0