Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस  का बड़ा बयान , बोले- बेहतर होगा अगर टी20 विश्व कप यूएई में हो

Australian fast bowler Pat Cummins believes that if the ICC T20 World Cup is unsafe to be held in India due to the growing cases of Kovid-19, it would be better if it is held in the UAE. Cummins said that if it overshadows Indian resources or it is not safe to organize it there, then I do not think it would be right to do it there. This is the first question that needs to be answered. It is probably too early to say anything. Now it is six months. It should be a priority for cricket officials to talk to the Indian government to see what is best for the Indian people. Last year, the IPL in the UAE was spectacular but millions believed that it should be played in India this time. so what you do. You have to see both sides. He held the tournament after taking the best possible advice. The IPL has been postponed after players were infected in the bio bubble. After this, the ICC tournament has been questioned because then the possibility of a third wave of Corona is being raised in India.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यदि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में करना असुरक्षित है तो बेहतर यही होगा कि उसे यूएई में आयोजित किया जाए। कमिंस ने कहा कि यदि यह भारतीय संसाधनों पर भारी पड़ता है या वहां इसका आयोजन करना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि फिर इसे वहां करवाना सही होगा। यह पहला सवाल है जिसका उत्तर देने की जरूरत है।

संभवत: अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। अभी इसमें छह महीने का समय है। क्रिकेट अधिकारियों के लिए यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि वह भारत सरकार से बात करके यह देखे कि भारतीय लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है। पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन शानदार रहा लेकिन लाखों लोगों का मानना था कि इसे इस बार भारत में खेला जाना चाहिए। इसलिए आप क्या करते हैं। आपको दोनों पक्ष देखने होते हैं।

उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संभावित सलाह लेने के बाद टूर्नामेंट आयोजित किया। बायो बबल में खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आईपीएल को टला दिया गया है। इसके बाद आईसीसी के इस टूर्नामेंट पर सवालिया निशान लग गया है क्योंकि तब भारत में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 

Exit mobile version