Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नर्सिंग भर्ती में सोशल मीडिया पर चल रहे ऑडियो की जांच होनी चाहिए :उमा सिसोदिया

DEHRADUN - Today, Aam Aadmi Party's state spokesperson Uma Sisodia met Director General of Police Ashok Kumar and urged him to check the audio of the conversation of two women going on social media in the matter of nursing recruitment. On this occasion, Uma Sisodia said that the manner in which the transaction of lakhs of rupees has been talked about in this audio to get the job, it must be investigated because somewhere this conversation is pointing towards a big scam in recruitment. And its strings can be connected somewhere with big white collar officials and leaders. AAP spokesperson said, people who have been waiting for nursing recruitment for the last 10 years had high hopes that they would get a permanent job, but this audio worked to break their hopes, which is very important to be investigated. On this occasion, including Uma Sisodia, Vipin Khanna Many people were present.

देहरादून – आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें नर्सिंग भर्ती के मामले में सोशल मीडिया पर चल रही दो महिलाओ की बातचीत के ऑडियो की जांच करने का आग्रह किया । इस अवसर पर उमा सिसोदिया ने कहा की जिस तरह से इस ऑडियो में नौकरी दिलाने के लिए लाखों रूपये के लेनदेन की बात कही है उसकी जांच जरूर की जानी चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं ये बातचीत भर्ती में एक बड़े घोटाले की और इशारा कर रही है. और इसके तार कहीं ना कहीं बड़े सफ़ेदपोश अधिकारीयों और नेताओं से जुड़े हो सकते है. आप प्रवक्ता ने कहा,पिछले 10 सालों से नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी उम्मीदें थी स्थाई नौकरी मिलेगी लेकिन इस ऑडियो ने उनके उम्मीदों को तोड़ने का काम किया जिसकी जांच होनी बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर उमा सिसोदिया ,विपिन खन्ना समेत कई लोग मौजूद थे ।

Exit mobile version