Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप सांसद संजय सिंह के घर पर हमला

The house of Aam Aadmi Party's Rajya Sabha MP Sanjay Singh was attacked on Tuesday. He himself tweeted this information. Talking on a news channel, Sanjay Singh said that the attackers were raising slogans against him and about the Ramjanmabhoomi Trust. An FIR has been registered in this case under Section 188/34 of IPC and Section 3 of Delhi Prevention of Defacement of Property Act, 2007. Two people have been arrested. Further investigation is on. Significantly, a few days ago, Sanjay Singh had alleged scam in the purchase of land of Ram Janmabhoomi Trust. He also said that if the government does not take any action, then I will send these donation thieves to jail. Sanjay Singh said that my house is at some distance from the President's house. This is a VIP area where other MPs also live. My house is at such a place, yet my house was attacked. Sanjay Singh alleged that those arrested were entering the house to attack me. But my colleagues stopped him, then the police arrested him. He said that four-five people were involved in the attackers. Sanjay Singh also said that even a few months ago I had received threats to burn me by sprinkling kerosene. Sanjay Singh tweeted and said that my house has been attacked. Listen with open ears, BJPmen, no matter how much hooliganism they do, will not allow them to steal donations in the temple built in the name of Lord Shri Ram. For this I may be killed.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर मंगलवार दिन में हमला हुआ। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। संजय सिंह ने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि हमलावर उनके खिलाफ और रामजन्मभूमि ट्रस्ट को लेकर नारे लगा रहे थे।

इस मामले में आईपीसी की धारा 188/34 और दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 2007 की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि संजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि ट्रस्ट की जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था।उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो मैं इन चंदा चोरों को जेल भिजवाकर रहूंगा। संजय सिंह बोले कि मेरा घर महामहिम राष्ट्रपति के घर से कुछ दूरी पर है। यह वीआईपी इलाका है यहां अन्य सांसद भी रहते हैं। ऐसी जगह पर मेरा घर है फिर भी मेरे घर पर हमला हो गया।

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो घर के अंदर घुस रहे थे मुझपर हमले के लिए। लेकिन मेरे साथियों ने उन्हें रोक लिया फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हमलावरों में चार-पांच लोग शामिल थे।संजय सिंह ने ये भी कहा कि कुछ महीने पहले भी मुझे मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने की धमकी मिली थी। संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि, मेरे घर पर हमला हुआ है। कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नहीं करने दूंगा। इसके लिए चाहे मेरी हत्या हो जाए।

Exit mobile version