नौकरी अपडेटस
एटीएमए परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित , ऐसे करें चेक
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल ने मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एटीएमए के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे 3 मई 2021 को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर घोषित किए गए। आपको बता दें कि एआईएमएस ने मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एटीएमए का आयोजन ऑनलाइन टेस्ट मोड में 25 अप्रैल 2021 को किया था।
ATMA result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं
होमे पेज पर दिए लिंक ATMA result 2021 से क्लिक करें
अपने लॉगइन से लॉग करें
आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल की ओर से आयोजित होने वाली ATMA एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जिससे उम्मीदवारों को पीजी और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है। इससे MBA, MCA, PGDM कोर्सेज सरकारी और प्रइवेच इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिलता है।