Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधानसभा सत्र शुरू : कांग्रेस विधायकों ने जमकर बीच सड़क में किया “हंगामा”

 

संवाददाता(देहरादून) :   उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज से आगाज हुआ। आज सुबह 11 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू की गई। वहीं सत्र शुरु होने से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने जमकर बीच सड़क में हंगामा किया। दरअसल मोदी सरकार के द्वारा पास किए गए किसान बिल के विरोध में कांग्रेस के विधायक ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर में सवार होकर ही विधानसभा के अंदर जा रहे थे लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। बस फिर क्या था कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। सड़क पर लंबा जाम लग गया।

चार विधायकों को विधानसभा के अंदर जाने से रोका

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, केदारनाथ से विधायक मनोज रावत, कलियर से विधायक काजी निजामुद्दीन और आदेश चौहान ने मोदी सरकार के किसान बिल को किसान विरोधी बिल और काला कानून बताया औऱ इस बिल को वापस लेने की मांग की। मोदी सरकार के बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विधायक ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें विधानसभा के अंदर घुसने नहीं दिया। रिस्पना से पहले बैरिकेडिंग पर ही पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को रोक लिया। इससे कांग्रेस विधायकों का पारा चढ़ गया औऱ उन्होंने बीच सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। विधानसभा अध्यक्ष से कांग्रेस विधायकों की बातचीत विशेषाधिकार हनन के तहत मामला चुनने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तानाशाह सरकार विधायकों को सत्र में जाने से रोक रही है

Exit mobile version