Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधानसभा क़र्मिको को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़, अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कैम्प का निरक्षण

Dehradun - A camp was organized by the Health Department at Vidhan Sabha Bhawan, Dehradun from today to administer the second dose of Kovid Vaccine to the Vidhan Sabha personnel above 45 years of age and their families. Which was inspected by Uttarakhand Legislative Assembly Speaker Premchand Agarwal. On this occasion, Aggarwal said that do not be afraid about the Kovid vaccine, it is safe, and also motivate the people around to get the vaccine. On this occasion, the Speaker also distributed masks and sanitizers to the members of the Assembly and their families to prevent corona infection. On this occasion, the Speaker has also appealed to the honorable members of the Vidhan Sabha that they too can get the Kovid vaccine administered to their families in the assembly building as per their convenience. In view of the possible third wave of corona infection, the Speaker has appealed to the members of the assembly to follow the guidelines given by the government, keep masks and social distance as necessary and keep sanitizing hands continuously. Mr. Aggarwal Said that there is protection in vigilance and only then we can save the corona infection from spreading in the state. On this occasion, Dehradun Chief Medical Officer Manoj Upreti, Dr. Satish Doval, Dr. Harimohan Tripathi, Senior Pharmacist Kamal Farswan, Secretary in-charge of the Assembly Mukesh Singhal, Deputy Secretary Chandra Mohan Goswami, Under Secretary Narendra Rawat, Under Secretary Hem Pant, Senior Private Secretary Ajay Agarwal , Security Officer Pradeep Gunwant, Arrangement Officer Deepchand and other personnel were present.

देहरादून – स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधानसभा भवन, देहरादून में आज से 45 वर्ष से अधिक आयु के विधानसभा क़र्मिको एवं उनके परिजनों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाये जाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका निरक्षण उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है,और आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा के क़र्मिको एवं उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किसी तरह का डर या संशय रखने की ज़रूरत नहीं है। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा के माननीय सदस्यों से भी अपील की है कि वो भी अपनी सुविधानुसार विधानसभा भवन में अपने परिजनों को कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए विधानसभा के क़र्मिको से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें आवश्यक रूप से मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखें एवं हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहे।श्री अग्रवाल ने कहा कि सतर्कता में ही बचाव है एवं तभी हम प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से बचा सकते हैं।

इस अवसर पर देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज उप्रेती, डॉ सतीश डोभाल, डॉ हरिमोहन त्रिपाठी, सीनियर फार्मासिस्ट कमल फर्सवाण, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version