Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Assault With Young Man : सिख युवक के साथ बिहारी मारपीट

Assault With Young Man

Assault With Young Man

रिर्पोट– ज्योति यादव

Assault With Young Man : डोईवाला। ब्रस्पतिवार को कोतवाली डोईवाला में सन्दीप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड न0-2 माजरीग्रान्ट ने तहरीर दी कि बीते बुधवार की रात्रि लालतप्पड क्षेत्र मे नीरज व उसके पिता तथा अज्ञात 20-25 लोगो द्वारा वादी सन्दीप सिंह व उसके साथी रामकुमार पुत्र नारायण यादव को रास्ते मे रोककर बिहारी मूल के लोगों द्वारा लाठी/सरियो से हमला किया।

Assault With Young Man : मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई

साथ ही उन्हें जान से मरने की नियत से मारपीट करना व धार्मिक भावनाओ को ठोस पहुचाने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई।
मामला कोतवाली में आते ही तत्काल कोतवाल प्रवीण कोश्यारी के दिशा निर्देशों पर लाल टप्पड चौकी इंचार्ज कविंद्र राणा ने आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपियों को धरपकड़ के लिए बनाई टीम, मारपीट की घटना से सिख समाज हुआ बेहद आक्रोशित।

Exit mobile version