Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी करते हुए सर्जिकल स्टोर का मालिक गिरफ्तार

Dehradun - The news of black marketing of hospital equipment is coming out from all over the state. At the same time, intensive campaign is being run at district level for prevention of equipment. Explain that due to the campaign, the SOG team under the leadership of Superintendent of Police and Inspector-in-charge SOG arrested the owner of Rama Surgical from Narayana Bihar today. When the state police came to know about this, the police reached the spot and arrested the accused. A case was registered against the accused under Section 420, 269, 270 and 53 NDM Act and 3 epidemics in police station, police station, while the accused will be produced in the court tomorrow. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – प्रदेश भर से अस्पतालो उपकरणों की कालाबाजारी की खबरे सामने आ रही है । वहीं उपकरणों की  की रोकथाम के लिए जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, कि अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आज नारायण बिहार से रामा सर्जिकल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया ।बता दें कि आरोपी आक्सी-फ्लोमीटर को 10000 रूपये में बेच रहा था । जब इस बात की जानकारी प्रदेश पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पर थाना पटेलनगर में धारा 420, 269, 270 व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी के तहत केस दर्ज किया गया ,वहीं  कल आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

Exit mobile version