Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अशोक कुमार बने डीजीपी, 30 नवंबर को होगी ताजपोशी

देहरादून। उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक के पद पर महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार का दावा पूरी तरह मजबूत। हो गया है। अब 30 नवंबर को उनकी पद पर ताजपोशी होगी। वह मौजूदा पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का स्थान लेंगे।
उत्तराखंड पुलिस में महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल इसी माह 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उनके बाद वरिष्ठता में नाम अशोक कुमार ही आया है। अशोक कुमार 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वैसे अभी उत्तराखंड कैडर के कार्यरत पुलिस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ एमए गणपति हैं। वह 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह अप्रैल 2016 में उत्तराखंड के डीजीपी रह चुके हैं। तकरीबन एक साल एक माह तक डीजीपी पद पर रहने के बाद वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए। अभी वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग में सुरक्षा विंग के महानिदेशक पद पर कार्यरत रहे। उनके बाद वरिष्ठता में 1987 बैच के आइपीएस अनिल कुमार रतूड़ी का नाम है। वह इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Exit mobile version