Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप की सरकार बनते ही ,फ्री बिजली से महिलाओं समेत हर परिवार  को मिलेगी राहत – कर्नल कोठियाल

Dehradun – There has been a stir in the political corridors after the guarantee of 300 units of free electricity to every family of AAP's national convener and Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal. On the other hand, senior AAP leader Col Kothiyal and AAP vice-president Deepak Bali, while talking to the media in the state office today, talked about the announcement of 300 units of free electricity every month. During this, senior AAP leader Col Ajay Kothiyal said, there is complete homework behind AAP's guarantee of providing free electricity, this is a model made by you for Uttarakhand, which is completely calculated. He said that after complete homework, it was decided that 300 units of electricity would be given free of cost to every family per month. This is a logical mathematical call, through which the public's interest is to be taken care of in the budget of the government. The AAP government will give free 300 units of electricity to the people of Uttarakhand by separating the electricity budget from the annual budget of the government. He said that this is not just an announcement but it is a reality, which will be fulfilled first as soon as the government is formed.

देहरादून – आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ,अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है । वहीं आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल और आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए 300 यूनिट मुफ्त बिजली हरमाह घोषणा पर बात की।

इस दौरान आप के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा, आप का मुफ्त बिजली देने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क है ,ये आप द्वारा उत्तराखंड के लिए बनाया, एक ऐसा माॅडल है ,जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है। उन्होंने कहा पूरे होमवर्क के बाद ये फैसला लिया गया  कि , हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

ये एक लाॅजिकल मैथामैटिकल कॉल है ,जिसके माध्यम से सरकार के बजट में जनता के हितों को लेकर ध्यान दिया जाना है। सरकार का जो वार्षिक बजट है ,उसी बजट में से बिजली के बजट को अलग करके ही उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली आप पार्टी की सरकार मुफ्त देगी। उन्होंने कहा कि ,ये सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि वो हकीकत है ,जो सरकार बनते ही सबसे पहले  पूरी की जाएगी।

Exit mobile version