Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

28 साल के लम्बे इंतजार के बाद अर्जंटीना ने जीता कोपा अमेरिका का खिताब

Argentina won the Copa America title after 28 years by defeating Brazil in the final. In the title match, Argentina defeated Brazil 1-0 in the final. This is Lionel Messi's first major trophy with Argentina. It was Messi's fifth major final. He dedicated this victory to the Argentine nationals and the great late player Diego Maradona. Let us tell you that Argentina last won the Copa America trophy in 1993 by defeating Mexico. Since then the team has reached the title match four times (3 Copa America, 1 World Cup) and was defeated every time. Argentina suffered a 3–0 defeat at the hands of Brazil in the final of the 2007 Copa America. For Messi, this win is special in many ways. This can be gauged from the fact that he retired from international football at the age of just 29. But then he returned on the persuasion of the President of Argentina. Worked on the team for five years and managed to win the team the Copa America title. Messi is the player to have played the most six Copa America tournaments. He has played 34 matches in the Copa America so far. He has equaled Chile's Sergio Livingstone's record of playing 34 matches in this tournament. Messi has scored 13 goals in this tournament. In this case he is at number four. Messi also holds the record for most assists in the tournament.

अर्जंटीना ने फाइनल मुकाबले में ब्राजील को हराकर 28 साल बाद कोपा अमेरिका का खिताब जीता है। खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से शिकस्त दी है। अर्जेंटीना के साथ लियोनेल मेसी की यह पहली बड़ी ट्रॉफी है। यह मेसी का पांचवां प्रमुख फाइनल था। उन्होंने इस जीत को अर्जेंटीना के नागरिकों और महान दिवंगत खिलाड़ी डिएगो माराडोना को समर्पित किया। बता दें कि अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में मैक्सिको को हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से टीम चार बार (3 कोपा अमेरिका, 1 विश्व कप) खिताबी मुकाबले में पहुंची और हर बार हार मिली थी। 2007 कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना को ब्राजील के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

मेसी के लिए यह जीत कई मायनों में खास है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। मगर तब अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के मनाने पर उन्होंने वापसी की। पांच साल तक टीम पर मेहनत किया और टीम को कोपा अमेरिका खिताब जिताने में सफल हुए। मेसी सबसे ज्यादा छह कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक कोपा अमेरिका में 34 मैच खेले हैं। उन्होंने चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 34 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इस टूर्नामेंट में मेसी ने 13 गोल दागे हैं। इस मामले में वे चौथे नंबर पर हैं। मेसी के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा असिस्ट करने का भी रिकॉर्ड है।

 

 

Exit mobile version