Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उन्नाव के सफीपुर में दिख रहा क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह का खौफ, क्षेत्र हो रहा अपराध मुक्त

In Unnao district, there is an atmosphere of fear among the criminals after the Safipur area officer Dr. Binu Singh got the command of Safipur. How field officer Dr Binu Singh is making his area crime free, see in this special report of Shadab Ali ---- Let us tell you that the transfer of Officer Safipur Doctor Binu Singh has happened a few days ago in Safipur. On the other hand, the Makhi police station has got a big success in the campaign being run against crime and criminals under the efficient supervision of Officer Safipur Dr. Binu Singh. Where a youth has been arrested with 18 kg of ganja and Rs 1750 in cash. According to the information, the value of 18 kg of ganja caught is being said to be around 02 lakhs. The name of the accused is Inderpal, who does drug business, since the jurisdictional officer has gone to the area, this type of torso-catching campaign is being run fast, in which many drug dealers have been behind bars so far. Inderpal has been taken on remand by registering a case under relevant sections against the accused Inderpal, who was caught in this case.

उन्नाव जिले में सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह को सफीपुर की कमान मिलने के बाद से अपराधियों में ख़ौफ़ का माहौल है ।  कैसे क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह अपने क्षेत्र को कर रही है अपराध मुक्त , देखिए शादाब अली की इस खास रिपोर्ट में —-

आपक बता दें, कि क्षेत्राधिकारी सफीपुर  डॉक्टर बीनू सिंह का ट्रांसफर कुछ दिन पहले ही सफीपुर में हुआ है । वहीं क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना माखी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जहां पर 18 किलो गांजा और 1750 रुपए नगद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के अनुसार पकड़े गए 18 किलो गांजे की कीमत तकरीबन 02 लाख बताई जा रही है ।

इस मामले में गिरफ्तार हुए युवक  का नाम इंद्रपाल है,  जो नशे का कारोबार करता है क्षेत्राधिकारी महोदया जब से क्षेत्र में गई हैं इस प्रकार के धड़ पकड़ का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिसमें कई नशे के कारोबारी को अब तक सलाखों के पीछे पहुचा चुकी है । इस मामले पकड़े गए अभियुक्त इंद्रपाल के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इंद्रपाल को रिमांड पर ले लिया है ।

 

Exit mobile version