मनोरंजन

क्या आपको भी आ रहा हैं हवा में उड़ने का सपना तो जान ले क्या है मतलब

संवाददाता: आज की दुनिया हो या बरसों पुरानी स्वपन देखना किसे अच्छा नहीं लगता है। पर यदि हम सपने में कुछ ऐसी चींजे देख लेते है तो इनका एक अलग मक्सद होता है। किसी को बेहद ही डरावने सपने आते है तो किसी को सपने में बड़ा साँप् दिखाई पड़ता है। परंतु हर किसी का अपना एक महत्व है। हम यहां पर सपनों में जो उड़ान हम भर लेते है। तथा उन उड़ानों का क्या संबंध होता है। वह आप सभी पाठक जानेंगें हमारी खास रिपोर्ट में……..

सपने में आसमान को देखना

सपने में आसमान को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ होता है। परंतु अगर आपको इसकी गहराई से व्याख्या करनी हो तो यह जानना परम आवश्यक है कि सपने में आपने आसमान के साथ और क्या चीजें देखीं हैं?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुले साफ आसमान को देखना शुभ होता है, व्यापार या कॅरियर में उन्नति का संकेत देता है। कई ज्योतिषी यह भी मानते हैं कि गर्भवती स्त्री को अगर आसमान दिखे तो यह पुत्र प्राप्ति का संकेत होता है। आसमान में बिजली कड़कते हुए देखना सामान्य जीवन में अशुभ माना जाता है लेकिन अगर आप सपने में बिजली कड़कते हुए देखें तो यह व्यवसाय में स्थिरता की निशानी समझा जाता है।

अगर सपने में आप खुद को आसमान पर उड़ते हुए देखते हैं तो यह धन प्राप्ति और व्यापार में वृद्धि का संकेत होता है और हाथों से आकाश छूने को मनोकामनाओं की पूर्ति होने का निशान समझा जाता है।

परंतु सपने में लाल आकाश या आसमान से स्वयं को गिरते हुए देखें तो यह अशुभ समझा जाता है। लाल आकाश धन और देश की हानि की तरफ इशारा करता है। खुद को आसमान पर चलते हुए देखना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक परिणामों की पूर्व सूचना देता है।

सपने हमें बहुत तरह के आते हैं वैसे ही कई सपने हम भूल जाते हैं और कई सपने हमें याद भी रहते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने बहुत तरह के होते हैं जैसे सपने में भालू देखना, सपने में सांप देखना, सपने में अजगर देखना, ऐसे ही हमें बहुत प्रकार के सपने आते है तो इन सभी सपनों का मतलब अलग अलग होता है कई सपनों का अर्थ शुभ तथा कई सपनों का अर्थ अशुभ होता है अब इसी में हमें एक सपना और आता है सपने में उड़ते देखना शुभ अशुभ हो सकता है प्राचीन समय से ही स्वप्न ज्योतिष शास्त्र सपनों के रहस्य के बारे में जानता आ रहा है हमें कभी भी सपनों के रहस्य को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आने वाले समय को दर्शाते हैं यह हमें आने वाले भविष्य की जानकारी देते हैं इसी तरह ज्योतिष शास्त्र हमें सपनों के बारे में जानने में मदद करता है तो आइए दोस्तों जानते है क्या कहता है स्वप्न ज्योतिष इसमें के बारे में।

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र और उड़ते देखना

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में उड़ते देखना शुभ या अशुभ हो सकता है स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का अर्थ अलग अलग होता है उसी तरह सपने भी अलग-अलग होते हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं सपने में उड़ते देखने का क्या मतलब होता है।

सपने में उड़ते देखना

स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में अगर कोई व्यक्ति उड़ते देखता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है यह सपना यह बताता है कि अब आप निश्चिंत हो जाएं आपका हर कार्य पूरा होने वाला है आप हर चीज में सफलता प्राप्त करने वाले हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0