उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

क्या सच में पहाड़ों पर है साइबर के कम अपराध, जाने हमारी खास पेशकश में

संवाददात(देहरादून): आईजी गढ़वाल ने पहाड़ के जिलों में अभी से साइबर अपराध पर अंकुश व अनावरण के साथ ही एक्सपर्ट बनने के लिए ताकीद करना शुरू कर दी है। अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र दिनांक द्वारा 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2020 तक *श्री _केदारनाथ धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम की व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग एवं जनपद चमोली के भ्रमण पर है की सांयकाल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे, महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिखाया गया।

तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गोष्ठी में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों,थाना प्रभारियों को *महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों पर तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
साइबर अपराधों में उतरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत प्रशिक्षित कार्मिकों का पूल तैयार करते हुए समस्त थाना चौकियों में नियुक्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया।*

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क धारण करने तथा नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनी दैनिक आदतों में शुमार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

कोरोना काल में पुलिस द्वारा समय-समय पर मानवीय कार्य किए गए हैं, जिससे पुलिस की छवि आम जनमानस में बेहतर हुई है, इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए आम जनता में पुलिस की छवि को बनाए रखा जाए। इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0