Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विज्ञान प्रयोगशाला FSL में जल्द हो खाली पदो पर  नियुक्तियां – डीजीपी अशोक कुमार

Dehradun – The news is from the capital Dehradun where Director General of Police Ashok Kumar inspected the Science Laboratory (FSL), Dehradun and the Crime Research Department (CBCID) and reviewed their work. According to the information, during the inspection of the Forensic Science Laboratory, DGP Ashok Kumar said that due to shortage of scientists and personnel in FSL, there is a delay in the testing of forensic goods. Therefore, the process of recruitment should be started at the earliest by contacting the officials of Public Service Commission and Subordinate Services Selection Commission in respect of the vacancies of Scientist, Senior Scientist, Assistant etc. Along with this, during the inspection of the Crime Research Department, Uttarakhand (CBCID), the DGP directed to expedite the long pending investigations. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – खबर राजधानी देहरादून से है जहां  पुलिस  महानिदेशक अशोक कुमार ने विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), देहरादून एवं अपराध अनुसंधान विभाग  (CBCID) का निरीक्षण कर उनके कार्यों की समीक्षा की । जानकारी के अनुसार विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान  डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि FSL में वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों की कमी के कारण फॉरेंसिक मालों के परीक्षण में विलम्ब हो रहा है। इसलिए FSL में वैज्ञानिक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक, सहायक आदि पद की जो भी रिक्तियां हैं उस संबंध में लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन अयोग के अधिकारियों से संपर्क कर भर्ती की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ कर ली जाए, ताकि मालों के परीक्षण की कार्यवाही जल्द से जल्द की जा सके।इसके साथ ही अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड (CBCID) के निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने लंबे समय से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने करने के निर्देश दिए ।

 

Exit mobile version