नौकरी अपडेटस

बैंक ऑफ इंडिया में इन 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जल्द हो रहे हैं समाप्त

नई दिल्ली। Bank of India Recruitment 2020: भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड/स्केल (एमएमजीएस) II में स्पेशलिस्ट सिक्यूरिटी ऑफिसर (एसएसओ) और फायर ऑफिसर (एफओ) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही, 21 दिसंबर 2020 को समाप्त होने जा रही है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन किया है, वे बैंक ऑफिशियल वेबसाइट, bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर को शुरू हुई थी।

कौन कर सकता है आवेदन?

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2020 के अंतर्गत स्पेशलिस्ट सिक्यूरिटी ऑफिसर (एसएसओ) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो। साथ ही, कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कम से कम तीन माह का कोई कोर्स किये हों। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आर्मी/नेवी/एयर फोर्स में ऑफिसर के तौर पर कम से कम 5 वर्ष कार्य किया होना चाहिए।

इसी प्रकार फायर ऑफिसर पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता फायर इंजीनियरिंग में बीई डिग्री या समकक्ष योग्यता है। साथ ही, साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कम से कम तीन माह का कोई कोर्स किया होना चाहिए।

एसएसओ पदों के लिए आयु सीमा 1 नवंबर 2020 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है जबकि फायर ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0