Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Appeal To Vote : पूर्व मंत्री ने ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा कर कॉंग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की करी अपील

Appeal To Vote

Appeal To Vote

रिर्पोट–ज्योति यादव

Appeal To Vote : डोईवाला- विधानसभा चुनाव मतदान में जहां कुछ ही दिन शेष हैं, तो वही सभी प्रत्याशी गांव गांव जाकर क्षेत्रों में छोटी-छोटी बैठक कर अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान डोईवाला विधानसभा के सुदूर गांव पहुंचकर कॉंग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के लिए जनता से वोट की अपील करते नजर आए। आज भारी बारिश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोईवाला के सुदूर इलाकों थानों, बड़ासी, सोडा सरोल्ली पहुंचे, उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने भी गौरव सिंह के लिए जनता से वोट देने की अपील की।

Appeal To Vote : भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड में कोई विकास नहीं किया

पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान ने कहा कि इस भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड में कोई विकास नहीं किया है, क्षेत्र की जनता महंगाई ओर बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है। और अब पूरे डोईवाला और उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है कि डोईवाला के साथ उत्तराखंड में कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनानी है।

Appeal To Vote : डोईवाला विधनसभा में कॉंग्रेस को मजबूती मिलेगी

वहीं कॉंग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री के आने से डोईवाला विधनसभा में कॉंग्रेस को मजबूती मिलेगी, ओर पूर्व विधायक के कार्यकाल से आमजन ओर भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह खफा है, ओर यही वजह है कि भाजपा के कई नेता कोंग्रेस में शामिल हुवे हैं। और भी कइ नेता कोंग्रेस में शामिल होंगे।
इस दौरान नितिन रावत ग्राम प्रधान बडासी, दिनेश चुनारा, राहुल मनवाल, अश्वनी, सुशीला सोलंकी उप प्रधान, विकास, ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा, चंद्रपाल राणा, गुमान सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, इंदर सिंह आदि ने भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

Exit mobile version