Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून डीएम की लोगो से अपील,कहा जरुरत पढ़ने पर निकले घर से बाहर

Dehradun - In view of the increasing infection of Corona, curfew was imposed in other districts of the state including the capital Dehradun on Monday. It is worth noting that despite curfew, people are not following the rules implemented by the administration. In view of this situation, Dehradun District Magistrate Ashish Srivastava appealed to the people through video to follow the rules due to the Corona period and also said that if someone is seen violating the rules then strict action should be taken against them. Will go. Along with this, the District Magistrate told the people that do not unnecessarily come out of the house, only come out of the house after reading the need.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलो में बीते सोमवार को कर्फ़्यू लगाया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि कर्फ़्यू लगने के बावजूद लोग प्रशासन की ओर से लागू किए नियमों का पालन नहीं कर रहे है । इस स्थिति को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियों के माध्यम से लोगो से कोरोना काल के चलते नियमों का पालन करने की अपील की और साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघन करता नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से कहा की बेवजह घरो से बाहर ना निकले केवल जरुरत पढ़ने पर घरो से बाहर निकले ।

Exit mobile version