देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलो में बीते सोमवार को कर्फ़्यू लगाया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि कर्फ़्यू लगने के बावजूद लोग प्रशासन की ओर से लागू किए नियमों का पालन नहीं कर रहे है । इस स्थिति को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियों के माध्यम से लोगो से कोरोना काल के चलते नियमों का पालन करने की अपील की और साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघन करता नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से कहा की बेवजह घरो से बाहर ना निकले केवल जरुरत पढ़ने पर घरो से बाहर निकले ।