Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मसूरी में इस बुजुर्ग का गाना सुन भावुक हुए अनुपम खेर,अपने Twitter अकॉउंट पर साझा की VIDEO

anupam kher mussoorie

मसूरी :अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखंड की पहाड़ियों की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। अनुपम खेर फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी में है। बीते दिन दिनों वहां कश्मीर का दृश्य फिल्माया गया। इस दौरान अनुपम खेर को मसूरी में एक बुजुर्ग क्शमीरी पंडित मिले। अनुपम खेर ने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि #TheKashmirFiles के शूट पर आज मैं 87 वर्षीय मोहनलाल रैना जी से मिला।

वह और उसका परिवार 30 साल पहले कश्मीर से देहरादून चले गए। हर कश्मीरी पंडित की तरह उनकी भी Exodus के बारे में कहानी है। उनके गीत ने मुझे प्रसिद्ध काबुलीवाला गीत याद दिलाया.. ′′ऐ मेरे प्यारे वतन…”! इसने मुझे हिला दिया। यह आपको भी ले जाएगा! आपको बता दें कि निर्माता विवेक अग्निहोत्री वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल’ की शूटिंग के लिए अभिनेता अनुपम खेर मसूरी में हैं। खाली समय में अनुपम खेर वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे हैं। सड़क किनारे स्टॉल में चाय पीते दिखे और लोगों की पीड़ा जानते हुए दिखे। ऐसे ही एक बुजुर्ग मिले अनुपम खेर को मसूरी में…जो कश्मीरी पंडित है और आज से 30 साल पहले कश्मीर से देहरादून परिवार समेत रहने को आए। बुजुर्ग की उम्र 87 साल है। बुजुर्ग ने अनुपम खेर को एक गाना सुनाया जिसे सुन अनुपम खेर भावुक हो गए। अनुपम खेर ने फेसबुक में बुजुर्ग की वीडियो शेयर की है।

Exit mobile version