Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अनुकृति गुसाईं लगातार कर रही लोगो की मदद, आज पहाड़ भेजी 10 हजार राशन किट

Anukreethy Gusai, who has won the title of Dehradun Miss Asia Pacific, has once again started helping people by defeating Corona. Let us tell you that Gusain, the daughter-in-law of Harak Singh Rawat, has sent more than 10,000 ration kits and masks and sanitizers to the mountains from his Defense Colony residence today. Giving information, Anukreethy said that due to the corona epidemic, the situation in the mountains is getting better, but due to the closure of traffic, people are not able to get work. Due to which they are not able to collect ration for two times, in view of this situation, essential things are being sent from their side towards the mountains.

देहरादून – देहरादून मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीत चुकी अनुकृति गुसाई कोरोना को मात देकर एक बार फिर से लोगों की मदद करने में जुट गई है । आपको बता दें हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं ने आज अपनी डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास से पहाड़ों के लिए 10,000 से अधिक राशन किट और मास्क व सैनिटाइजर भेजे हैं ।अनुकृति ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पहाड़ों में हालात ठीक हो रहे है लेकिन यातायात बंद होने के कारण लोगों को कामकाज नहीं मिल पा रहा है । जिसके चलते वे दो वक्त का राशन नहीं जुटा पा रहे हैं इसी स्थिति को देखते हुए उनकी ओर से जरूरी चीजें पहाड़ों की ओर भेजीं जा रही है ।

Exit mobile version